अच्छी खबर : नए साल पर जिले को मिलेगी नई सौगात, स्टेडियम में अब कुश्ती और बॉक्सिंग का भी बनेगा रिंग
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- डीएम अनुनय झा के पहल पर नए साल के पहले माह में जिले को नई सौगात मिलने वाली है। स्पोर्ट्स स्टेडियम में कुश्ती व बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को नया रिंग मिलेगा। चौक बाजार को उप डाकघर की सौगात व नगर को क्लॉक टावर मिलेगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर इन सभी का लोकार्पण होने की प्रबल उम्मीद है। जनता से जुड़े सरोकारों को शीर्ष प्राथमिकता पर रखने वाले डीएम अनुनय झा विकास कार्यों को तय सीमा में पूरा कराने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करा रहे हैं। लोगों से फीडबैक भी ले रहे हैं। शहर में क्लॉक टॉवर नही होने की जानकारी पर डीएम ने शीर्ष प्राथमिकता पर उसे बनवाने का निर्देश दिया। इसके लिए टेंडर हो चुका है। जनवरी माह में निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। चौक बाजार में उप डाकघर के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है। रेंट एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। गणतंत्र दिवस पर इसके भी लोकार्पण की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची